बांका, जुलाई 5 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में तैनात चिकित्सक डा नीलांबर निलय के प्रखड मुख्यालय स्थित सरकारी आवास में अज्ञात चोरों द्धारा मेन गेट का ताला तोड कर नकदी 32 हजार रुपए एक लेपटाप दो बड़ा टाच सहित आदि अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है। घटना गत दो जुलाई की बताई जा रही है। डा नीलांबर निलय ने शुक्रवार को बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानुनी कार्यवाही करने की मांग की है। डा नीलांबर निलय ने थाना में दिए गए आवेदन में कहा कि गत 2 जुलाई को अस्पताल में ड्यूटी कर वे अपने घर चले गये थे। घ टना के दिन आवास में ताला लगा गये थे। शुक्रवार को सुबह जब चिकित्सक अपने आवास पर पहुंचे तो मुख्य गेट का ताला टुटा हुआ था। जब आवास के अंदर अपने समान सहित अन्य सामग्री बिगड़ा पड़ा देख इसकी जानकारी स्था...