शिमला, दिसम्बर 23 -- इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (IGMC) शिमला में एक डॉक्टर द्वारा मरीज के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है। राज्य सरकार और अस्पताल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को अनिश्चितकालीन रूप से सस्पेंड कर दिया है और हाई-लेवल जांच कमेटी गठित की है। डॉक्टर को आगे के आदेश तक मेडिकल एजुकेशन निदेशालय (DME) शिमला में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। मरीज के रिश्तेदार नरेश दष्टा ने बताया कि घटना चौपाल के कूपी क्षेत्र के चेटा गांव निवासी अर्जुन पवार से जुड़ी है। अर्जुन पवार एंडोस्कोपी प्रक्रिया के लिए IGMC आए थे और IPD मरीज थे। प्रक्रिया के बाद उन्हें छाती संबंधी समस्या बताकर पल्मोनरी विभाग में दो घंटे आराम करने की सलाह दी गई। जब वे वहां खाली बेड पर लेटे, तो स्टा...