अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में उत्साह के साथ कॉलेज का 63वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। साथ ही एमबीबीएस 2021 बैच के छात्रों को विदाई भी दी गई। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नइमा खातून ने कहा कि जेएन मेडिकल कॉलेज देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में से एक है जिसने न केवल डाक्टर बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील नागरिक तैयार किये हैं। उन्होंने कहा कि मेडीकल के छात्र इस संस्था के ब्रांड एम्बेसेडर है जो अन्य उच्च संस्थानों में जाकर एएमयू व जेएन मेडीकल कॉलेज के नाम को गौरवान्वित करेंगे। प्रो. नइमा ने कहा कि चिकित्सा व्यवसाय सबसे सम्मानजनक व्यवसाय है और चिकित्सक के दो मधुर शब्द रोगी के लिए बहुत ही हीलिंग होते हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि वह एक निष्ठा, सेवा और मानवता के आ...