लखनऊ, मार्च 19 -- महानगर कोतवाली में डॉक्टर ने नौकर के खिलाफ बेटे से गलत हरकत करने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। अपार्टमेंट में रहने वाले डॉक्टर के मुताबिक होली की शाम करीब 7:30 बजे वह पत्नी के साथ क्लीनिक गए थे। घर में छह साल का बेटा और सीतापुर निवासी नौकर अमित थे। रात करीब 9:30 बजे वापस आने पर मासूम ने मां को बताया कि नौकर ने उसके साथ गंदी हरकत की है। बेटे के शब्द सुन कर परिवार वाले सन्न रह गए। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...