लखनऊ, फरवरी 28 -- बिजनौर इलाके में चोरों ने डॉक्टर के बंद घर को निशाना बनाकर 10 हजार रुपये, जेवर व घरेलू सामान चोरी कर लिए। पीड़ित की तहरीर पर बिजनौर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। नरही निवासी डॉ. विवेक जोशी के मुताबिक उनका एक घर बिजनौर के रहीमाबाद स्थित स्पर्श पैराडाइज में है। बुधवार को वह रहीमाबाद स्थित घर गए तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। भीतर गए तो सारा सामान फैला था। अलमारी में रखे 10 हजार रुपए जेवर व टीवी समेत अन्य घरेलू सामान गायब था। थाना प्रभारी बिजनौर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...