धनबाद, नवम्बर 24 -- सिजुआ, प्रतिनिधि तेतुलमारी थाना क्षेत्र के चंदौर बस्ती निवासी सह तेतुलमारी कोल डंप के उपाध्यक्ष मनोज कुमार से साइबर अपराधी ने करीब एक लाख की ठगी कर ली। घटना 16 नवंबर की है। भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत 22 नवंबर को तेतुलमारी थाना में की है। मनोज कुमार ने बताया कि लगातार पांच बार 19,999 रुपए की निकासी होने पर जानकारी हुई। तब उन्होंने एसबीआई लोयाबाद शाखा में शिकायत की। बताया कि एक रोगी को दिखाने के लिए कतरास के एक क्लीनिक में हड्डी रोग के डॉक्टर के पास नंबर लगाना था। इसी बीच एक अपरिचित व्यक्ति ने कहा कि आपके मोबाइल पर एक एप भेजा गया है। उसे अपलोड करें और 10 रुप‌ए भेजें, आपका नंबर लग जाएगा। जैसे ही मैंने 10 रुप‌ए भेजे, थोड़ी देर के बाद 19,999 रुप‌ए की कटौती का मैसेज मेरे मोबाइल पर आ गया। जब तक इसकी शिकायत एसबीआई को दी, तब तक प...