सहारनपुर, सितम्बर 13 -- डॉ. हिमांशु शर्मा प्रकरण को लेकर शनिवार को ब्राह्मण समाज का एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला और वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। इसके उपरांत प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने डॉक्टर शर्मा पर लगाई गई एससी/एसटी धाराओं के एकतरफा उपयोग का विरोध किया और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह मामला महज ब्लैकमेलिंग का है और इसमें एससी/एसटी कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है। युवा ब्राह्मण नेता राहुल शर्मा ने कहा कि इस तरह की कार्यवाही समाज में विघटन फैलाती है। यदि प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की तो समाज को सख्त कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने यह भी मांग रखी कि डॉक्टर हिमांशु की शिकायत के आधार पर दबंगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए ताकि भविष्य मे...