पूर्णिया, फरवरी 19 -- डॉक्टर के निधन पर पेंशनर समाज ने जताया शोक पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. इन्द्र नारायण के आकस्मिक निधन पर पेंशनर समाज के सदस्यों ने शोक जताया है। अनुसचिवीय क्लब के सभागार में एक शोक सभा का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता अरविन्द कुमार सिंह ने की। शोक सभा में सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पेंशनर समाज के सचिव दिलीप कुमार चौधरी एवं संरक्षक रमेश प्रसाद सिंह उनके साथ बिताए समय को याद किया। वहीं सभी सदस्यों ने इसे पेंशनर समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। स्व. डॉ. इन्द्र नारायण पेंशनर समाज के सलाहकार सदस्य थे। शोक सभा में किशोर कुमार सिंह, छुकुन्दी दास, सुनील कुमार सिंह, राधाकांत यादव, गोपाल चन्द्र घोष, अशोक कुमार सिंह, दिलीप राय, देवेन्द्र चौधरी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्त...