मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल के डेंटल वार्ड में शुक्रवार को शाम की पाली में डॉक्टर के नहीं रहने से मरीजों ने हंगामा किया। हंगामा कर रही सुनीता देवी, अमित कुमार ने बताया कि वह अपने दांत को दिखाने आए हैं, लेकिन यहां डॉक्टर नहीं हैं। अस्पताल में मौजूद गार्ड ने लोगों को शांत कराया। मरीजों ने डॉक्टर के नहीं रहने की शिकायत सीएस से भी की। सीएस डॉ. अजय कुमार ने कहा कि शिकायत मिली है जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...