कौशाम्बी, सितम्बर 18 -- मंझनपुर, संवाददाता टेवां स्थित पोस्टमार्टम हाउस में गुरुवार को डॉक्टर के देरी से पहुंचने पर जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित लोगों ने स्टॉफ पर वसूली का भी आरोप लगाया। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। पोस्टमार्टम हाउस में गुरुवार को तीन शव थे। कड़ा धाम क्षेत्र के जहांगीराबाद निवासी लवकुश की छत से गिरकर मौत हुई थी। पिपरी थाना क्षेत्र के तिलगोड़ी गांव के आकिब खाना ने फांसी लगाकर जान दी थी। सरायअकिल इलाके के बसुहार गांव के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम के लिए इन परिवारों के लोग जमा थे। आरोप है कि साढ़े तीन बजे तक डॉक्टर नहीं पहुंचे। इस पर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वसूली का भी आरोप लगाया। पोस्टमार्टम हाउस इंचार्ज जय सिंह ने डॉक्टर की गाड़ी खराब होने का हवाला देते हुए सभ...