अररिया, जून 13 -- पीड़ित चिकित्सक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज, छानबीन में जुटी फारबिसगंज पुलिस फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज अस्पताल रोड स्थित शहर के बड़े चिकित्सक डॉ. मानव महेश ठाकुर के आवासीय परिसर से उनके ही घरेलू दंपती कर्मी ने धोखाधड़ी कर पहले नौ लाख रुपये ठगे, फिर शादी का बहाना बनाकर घर से 40 हजार नकद सहित सोने की दो चैन, दो अंगूठी आदि चुराकर फरार हो गये। इस संबंध में पीड़ित चिकित्सक डॉ. मानव महेश ठाकुर ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी ने चिकित्सक डॉ. ठाकुर ने आरोप लगाया कि उनके घरेलू कर्मी पूजा देवी व उनके पति व्यास बहरदार जो नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी गांव के निवासी है। दोनों 2013 से उनके घर व क्लीनिक में नियमित रूप से कार्य करते थे। इस दौरान 25 जून 2021 को मुझसे जमीन खरीदने के नाम पर पहले...