भागलपुर, जून 27 -- प्रखंड के परशुरामपुर पंचायत के अठनिया दियारा में बंदर के हमले से ट्रैक्टर चालक अमन कुमार यादव की मंगलवार की रात मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से यह कहकर रेस्क्यू की मांग की थी कि उक्त बंदर ने अबतक दो दर्जन से अधिक लोगों को काट लिया है। अतः रेस्क्यू कर हमें निजात दिलाई जाए। रेंज ऑफिसर रूपम कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि गुरुवार को रेस्क्यू कर लिया जाएगा, परंतु जब रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची तो रेंज ऑफिसर ने बताया कि जिस डॉक्टर संजीत को रेस्क्यू करना था। उनके पिताजी का देहांत हो गया है, अतः वे छुट्टी में हैं। हालांकि इकोलाइजर गन चलाकर बेहोश करने का स्पेशलिस्ट है। बावजूद इसके कोई वैकल्पिक रास्ता ढूंढा जा रहा हैं। डॉ. संजीत ने पूर्णिया के किसी डॉ. राकेश का नाम सुझाया है। हम संपर्क करने के प्रयास ...