झांसी, सितम्बर 9 -- झांसी के नबाबाद थाना क्षेत्र स्थित संजीवन हॉस्पिटल में सोमवार को दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात हुई। महिला के इलाज से नाखुश युवक अपने 12 साथियों के साथ अस्पताल में पहुंचा। कुछ लोग चैंबर में घुसे और अस्पताल संचालक डॉ. मंदीन मैडिया पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आरोप है कि इन लोगों ने डॉक्टर पर चाकू से वार करने के साथ ही सिर पर बोतल भी मारी। बचाने आए तीन कर्मचारियों को भी पीटा। सभी आरोपी चेहरे पर नकाब बांधे थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डॉ. मंदीन मैडिया झांसी-ग्वालियर बाईपास पर गणेश इनक्लेव के पास रहते हैं। उनके भाई डॉ. शुभदीप मैडिया ने बताया कि छह सितंबर को चिरगांव के धमाना ख...