सिद्धार्थ, अगस्त 1 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा कस्बे के डुमरियागंज रोड स्थित डॉक्टर के दो मंजिला मकान में घुसकर गुरूवार रात चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और कीमती जेवरात को उड़ा लिया है। चोरों ने मकान पीछे लगे जंगले के सरिया को काटकर घटना को अंजाम दिया है। घटना के समय मकान मालिक डॉक्टर सपरिवार अपने ससुराल गए थे। चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना स्थल का एएसपी और सीओ ने भी निरीक्षण किया है। इटवा कस्बा निवासी ओसामा रब्बानी पुत्र गुलाम रब्बानी का दो मंजिला मकान डुमरियागंज रोड पर है। मकान के निचले तल पर उनकी पत्नी डॉ. अकलीमा खातून का क्लीनिक चलता है जबकि ऊपरी मंजिल पर परिवार का आवास है। गुरूवार शाम करीब आठ बजे ओसामा रब्बानी अपने परिवार के साथ ससुराल हिंगुआ गए थे। रात करीब पौने दस बजे उनके पड़ोसी जियाउलहक ...