कानपुर, अप्रैल 6 -- कानपुर, संवाददाता। स्वरूप नगर में डॉ. विकास कटियार के घर से लाइसेंसी पिस्टल व गोलियां चोरी हो गई। घटना की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। डॉ. विकास कटियार के अनुसार 11 मार्च को पिस्टल साफ कर घर में अलमारी में रखी थी। इसके बाद काम होने पर घर से कई बार बाहर रहा। 31 मार्च को जब अलमारी खोली तो उसमें पिस्टल नहीं थी और सात गोलियां भी गायब थीं। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की। थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...