बरेली, दिसम्बर 27 -- ब्योधन खुर्द। एक व्यक्ति ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। गांव ब्योधन बुजुर्ग के कृष्णपाल ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि 13 दिसंबर को उनके बेटे की तबीयत खराब हो गई। वह बेटे को गांव के एक डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने सात हजार रुपये लेकर दवा दी। जिसे खाने के बाद कृष्णपाल उनके बेटे की हालत और बिगड़ गई। जिसको बरेली के एक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने इलाज से मना कर दिया। भोजीपुरा के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जब डॉक्टर से शिकायत की तो वह मारपीट पर अमादा हो गया। मामले की एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...