लखीमपुरखीरी, मई 5 -- सदर बाजार स्थित डॉ. महबूब के क्लीनिक का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए और दराज़ में रखे पन्द्रह हज़ार की नगदी, एक मोबाइल और इन्वर्टर की बैट्री उठा ले गए। डॉक्टर महबूब ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि काले कपड़े पहने एक चोर क्लीनिक का ताला तोड़ रहा है। सीसीटीवी फुटेज में चोर को बैट्री ले जाते हुए भी देखा गया है। चोर के पास एक बाइक भी दिख रही है। सूचना पुलिस को दी गई बावजूद इसके अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस गम्भीरता से तफ्तीश करे तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर पकड़ा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...