कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर, संवाददाता। हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिसिया गश्त की पोल खाेलकर रख दी। शातिराें ने हाईवे किनारे स्थित एक मार्केट में धावा बोल डॉक्टर के क्लीनिक, हार्डवेयर शॉप से लेकर ईंट-भट्टे के ऑफिस समेत पांच दुकानों का शटर तोड़कर करीब छह लाख का माल उड़ा ले गए। सुबह दुकान पहुंचे दुकानदार ने जब शटर उठा देखा तो घटना की जानकारी दी। एसीपी नौबस्ता व पुलिस फाेर्स ने मामले की जांच कर सीसी फुटेज खंगाल साक्ष्यों का संकलन किया। बसंत विहार स्थित राजपूत मार्केट में डॉ. एके सिंह का क्लीनिक है। डॉक्टर ने बताया कि गुरुवार सुबह क्लीनिक पहुंचने पर ताला टूटने के साथ शटर उठा था। जबकि निजी कारणों की वजह से 5.5 लाख ज्वैलरी घर की जगह केबिन की मेज के दराज में रखी थी। चोर जेवर समेत 22 हजार की नकदी ले गए। वहीं, नौबस्ता बाबानगर निवासी ...