फरीदाबाद, सितम्बर 16 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने डाक्टर के साथ अपॉइंटमेंट का झांसा देकर एक महिला के बैंक खाते से करीब चार लाख 51 हजार रुपये निकाल लिए। आरोपियों ने पीड़िता का अपॉइंटमेंट से पहले शुल्क के लिए लिंक भेज कर मोबाइल फोन हैक कर लिया। साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता एनआईटी तीन मे परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने अपनी शिकायत मे पुलिस को बताया है कि उन्हें सेक्टर-16 स्थित एक निजी अस्पताल के डाक्टर से दिखाना था। इस बाबत उन्होंने संबंधित डाक्टर के मोबाइल नंबर को ऑनलाइन ढूंढ़ कर, अपॉइंटमेंट के लिए 18 अगस्त को शाम के समय उस मोबाइल नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले ने एक फार्म का लिंक भेजा और उसे भरने के लिये कहा। साथ ही साथ फीस के तौर पर 10 रुपए ऑनलाइन माध्यम से अदा...