देवघर, अप्रैल 25 -- देवघर, प्रतिनिधि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंदन कुमार पर मरीज के परिजनों द्वारा जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर देने की घटना के विरोध में जिले भर के डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा कार्य बहिष्कार गुरुवार शाम समाप्त कर दिया गया। एसडीएम रवि कुमार के हस्तक्षेप और आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से काम पर लौटने का निर्णय लिया। गुरुवार को हड़ताल के दूसरे दिन भी जिले के सभी डॉक्टर एकजुट होकर सदर अस्पताल के सभागार में जुटे। इस दौरान आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) और झासा (झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन) के सदस्यों के बीच हुई बैठक में यह जानकारी दी गई कि हमले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नगर थाना प्रभारी ने भी इसकी पुष्टि की। करीब 70 डॉक्टरों की उपस्थिति में आयोजित बैठक के बाद...