उरई, नवम्बर 4 -- उरई। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की लापरवाही और गलत ऑपरेशन से युवक की मौत से नाराज परिजनों ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। उरई के चौरासी निवासी बुधु कुमारी ने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंच शिकायती पत्र दिया। इसमें कहा कि 25 अक्टूबर को बेटे मिलन सिंह को मेडिकल कॉलेज में हाइड्रोसील के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया था। ऑपरेशन के बाद पुत्र को आईसीयू में भर्ती कर दिया। उसके बाद परिजनों को नहीं मिलने दिया और दूसरे दिन मौत की सूचना मिलने पर डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज से भागकर पोस्टमार्टम नहीं करने दिया। परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए पूरे मामले की जांच करा कर डॉक्टर व टीम के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...