गढ़वा, दिसम्बर 22 -- स्थानीय खरौंधी रोड स्थित शिव शरण सेवा संस्थान अस्पताल में इलाज के दौरान 28 वर्षीया महिला इंदु देवी की मौत के मामले में मृतका के पति उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत कोण थाना क्षेत्र के मधुरी गांव निवासी उमेश राम ने थाना में आवेदन देकर अस्पताल और डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला की मौत शनिवार को हो गई थी। आवेदन में उमेश ने बताया कि उसकी पत्नी इंदु देवी अपने मायके भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी गांव आई हुई थी। उस दौरान पेट में हल्का दर्द होने की शिकायत पर 17 दिसंबर को उसे भवनाथपुर स्थित शिव शरण सेवा संस्थान अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर धर्मेंद्र मेहता ने जांच के बाद अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही। अल्ट्रासाउंड के बाद डॉक्टर ने तुरंत बच्चेदानी के ऑपरेशन की सलाह देते हुए कहा कि...