मुजफ्फर नगर, जून 1 -- शहर के एक हड्डी रोग विशेषज्ञ पर पीड़ित परिवार ने लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप है कि डाक्टर की लापरवाही से मरीज को पैर कटवाना पड़ा। इस मामले में पीड़ित परिवार ने सीएमओ से शिकायत की है। सीएमओ ने मामले में जांच समिति गठित की है। तितावी थाना क्षेत्र के जसोई निवासी आसिफ अहमद ने बताया कि 16 मई को वह अपने पिता अफजाल अहमद के साथ बाइक से ननौता देवबंद मार्ग पर अपने निजी कार्य से जा रहे थे,तभी पीछे से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह आसिफ अहमद और पिता अफजाल अहमद को गंभीरचोटे आई। उसके पिता के बांये पैर हड्डी नीचे से चकनाचूर हो गयी। घायल पिता को शहर के एक हड्डी रोग विशेषज्ञ के नर्सिंग होम में भर्ती कराया। उस समय डॉक्टर ने पैर का ऑपरेशन कर रॉड डाल दी। आरोप है कि ऑपरेशन के नाम पर डाक्टर ने उससे पांच लाख रुपये लि...