अलीगढ़, अगस्त 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जवां क्षेत्र के एक व्यक्ति की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके बेटे ने डॉक्टरों की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पिता का दो बार ऑपरेशन हुआ था। इस बीच उनकी एक नस ऐसी कट गई, जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ती चली गई। इसके बावजूद पुलिस ने पोस्टमार्टम तक नहीं कराया। बाद में परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मूलरूप से गांव भोजपुर गढ़िया के रहने वाले आनंद सिंह वर्तमान में जवां में परिवार के साथ रहते थे। उनके बेटे तरुण कुमार ने बताया कि पिता साड़ियों की फेरी लगाते थे। कुछ माह पहले उन्हें बवासीर की शिकायत हुई। मलद्वार में मवाद पड़ गया था। इस पर छेरत स्थित निजी अस्पताल में दिखाया तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी। 16 जनवरी को पिता का ऑपरेशन किया ग...