लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- फरधान की कालाआम पीएचसी पर तैनात डॉक्टर विनोद कुमार गौतम की मौत के मामले में प्रेमिका समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा मृतक की पत्नी सीमा ने दर्ज कराया है। मुकदमे में आत्महत्या के प्रति उकसाने और रंगदारी की धाराएं लगी है। फरधान के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कालाआम पर डॉ. विनोद कुमार गौतम पिछले करीब दस साल से तैनात थे। डॉक्टर ने तीन अक्टूबर को अपनी महिला मित्र के क्लीनिक पर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिससे इलाज के दौरान चार अक्टूबर को लखनऊ में मौत हो गई थी। इस मामले में थाना फरधान पहुंची मृतक डॉक्टर विनोद कुमार की पत्नी सीमा गौतम ने प्रेमिका माधुरी शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। तहरीर में माधुरी, धर्मेंद्र वर्मा, पवन वर्मा, मेधेलाल वर्मा, अजय कुमार, विक्रम वर्मा समेत ...