मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डॉक्टर की मां के गले से सोने की चेन छिनतई में कोढ़ा गिरोह के बदमाशों पर शक है। पुलिस की अब तक की जांच में भी यह बात सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज से बाइक सवार दोनों बदमाशों की पहचान की जा रही है। जानकारी हो कि 14 अगस्त की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान दाउदपुर कोठी में बाइक सवार दो बदमाशों ने डॉ प्रकाश कुमार सिन्हा की मां हीरा सिन्हा के गले से सोने की चेन झपट ली थी। जब तक वह शोर मचाती, बाइक सवार बदमाश ओझल हो गए। पीड़िता ने ब्रह्मपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, चार दिन बाद भी पुलिस हाथ खाली है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...