लखनऊ, जनवरी 29 -- - पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने आयोध्या रोड मटियारी की प्रेम बाग कालोनी में रहने वाले डॉ. ओपी सिंह की बेटी को सवा दो घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 53 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता की तहरीर पर चिनहट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रेम बाग में रहने वाले ओपी सिंह डॉ. हैं। उनकी बेटी ज्योति सिंह ने चिनहट कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 24 जनवरी को उनके पास वीडियो काल आई। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच और फिर सीबीआई का अधिकारी बताया। उसने आधार कार्ड का गैर कानूनी गतिविधियों में इस्तेमाल होने की बात बताकर जेल भेजने की धमकी दी। डिजिटल अरेस्ट करने का हवाला देते हुए जांच के नाम पर बैंक खातों की जानकारी ली। इसके बाद कई खातों में 53,445 रुपये ट्रांसफर करा लिए। रुपये ट्रांसफर ...