लखनऊ, अगस्त 17 -- केके अस्पताल के मालिक के साथ किया फर्जीवाड़ा 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। जाली दस्तावेज बनाकर जालसाजों ने केके हॉस्पिटल के मालिक डॉ. कमल कांत सिंह की जमीन बेच दी। जालसाजों ने डॉ. और उनकी पत्नी के स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति को खड़ा किया। इसके बाद आठ लोगों को जमीन की रजिस्ट्री कर दी। डॉ. कमल कांत की तहरीर पर वजीरगंज कोतवाली में 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डॉ. कमलकांत महानगर के न्यू हैदराबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सितंबर 2011 में उन्होंने दुबग्गा के बरावन कला में एक प्लाट खरीदा था। कमलकांत का आरोप है कि वजीरगंज नई बस्ती निवासी मो. नसरुद्दीन ने उस प्लाट के जाली दस्तावेज जनवरी में तैयार कराए। इसके बाद उनके और पत्नी के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा कर आठ लोगों को प्लाट...