हमीरपुर, अक्टूबर 14 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। लेब्रा डॉग के पक्ष में घनश्याम के सबूतों का पलड़ा भारी होने पर पुलिस ने फिलहाल डॉग को घनश्याम के हवाले कर दिया है। डॉक्टर की गवाही से भी कोई नतीजा नहीं निकला था। कस्बे के वार्ड नंबर 16 निवासी घनश्याम और कुंडौरा गांव के श्रीपत कुशवाहा के बीच एक लेब्रा डॉग के मालिकाना हक को लेकर कल से विवाद चल रहा था। थाने में पंचायत के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला था। जिसके चलते मंगलवार को पशु चिकित्सक को गवाही के लिए थाने बुलाया गया था। घनश्याम का दावा है कि उसका पालतू लेब्रा डॉग एक पखवारा पूर्व अचानक घर से लापता हो गया था। खोजबीन करने पर पता चला कि वह कुंडौरा के श्रीपत के घर पर है, लिहाजा घनश्याम खोजबीन करते हुए कुंडौरा पहुंच गया और लेब्रा डॉग को अपने साथ ले आया। इसकी शिकायत श्रीपत ने पुलिस से की। सोमवार को ...