लखनऊ, जून 23 -- पुरनिया इलाके में टप्पेबाज ने हरदोई स्थित सीएचसी सुरसा के चिकित्सा अधिकारी की कार के बोनट पर मोबिऑयल फेंककर सीट पर रखा लैपटॉप व बैग पार कर दिया। तहरीर पर अलीगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। फैजुल्लागंज निवासी डॉ. अमृतराज पीयूष हरदोई की सुरसा सीएचसी पर चिकित्सा अधिकारी हैं। डॉ. अमृतराज के मुताबिक 19 जून को सुबह वह कार से हरदोई से लखनऊ आ रहे थे। दोपहर 12 बजे पुरनिया पहुंचने पर एक दुकान के सामने कार खड़ी कर वह सामान लेने चले गए। कुछ देर बाद लौटकर आए तो कार के बोनट व इंजन से तेल टपक रहा था। चेक करने के लिए उन्होंने बोनट खोला तो सब ठीक था। मोबिऑयल बाहर ही पड़ा था, जिसे पोंछकर वह कार में बैठे तो पीछे वाली सीट पर रखा लैपटॉप व बैग गायब था। बैग में जरूरी कागजात थे। इंस्पेक्टर अलीगंज अशोक कुमार सोनकर के मुताबिक तहरीर पर शनिव...