कानपुर, नवम्बर 5 -- कल्याणपुर, संवाददाता। कल्याणपुर में एक शातिर ने डॉक्टर का नंबर हैक कर उनके परिचितों से व्हाट्सएप के जरिए रुपयों की मांग की और एक परिचित से 45 हजार रुपये ट्रांसफर भी करा लिए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। विकास नगर निवासी डॉक्टर एन.एस. राजपूत के मुताबिक़ बुधवार दोपहर किसी शातिर ने उनका मोबाइल हैक कर लिया। जिसके बाद हैकर ने व्हाट्सएप के जरिए उनके परिचितों से जरूरत पड़ने के नाम पर रुपये ट्रांसफर करने की बात कही। जिसपर उनके एक परिचित ने शातिर को 45 हजार की रकम ट्रांसफर कर दी। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज करा घटना की तहरीर कल्याणपुर थाने में दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...