मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। जूरन छपरा के एक निजी अस्पताल संचालक डॉ. अविनाश कुमार का साइबर शातिरों ने धोखा देकर मोबाइल हैक कर लिया। उनके मोबाइल के सभी कॉन्टैक्ट नंबरों पर मैसेज व कॉल करके साइबर शातिर डॉक्टर के नाम पर रुपये की ठगी कर रहा है। इसको लेकर डॉ. अविनाश ने ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। डॉक्टर के जानकारों से जिन खातों में रुपये मंगाए गए हैं, उस खाते के ब्योरे के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। डॉक्टर ने पुलिस को बताया है कि उन्हें एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कूरियर से संबंधित बातें बताई। उसने कुछ नंबर डायल करने को कहा। ऐसा करते ही मोबाइल हैक हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...