नई दिल्ली, जुलाई 6 -- तमिलनाडु के होसुर में डॉक्टर की ओर से अपनी महिला सहकर्मी पर हमला का मामला सामने आया है। एक निजी दंत चिकित्सा क्लिनिक में काम करने वाली 25 वर्षीय डॉ. कृतिका ने डॉ. अंबु सेल्वन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस हिंसक घटना में घायल डॉ. कृतिका को होसुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़िता ने कहा कि डॉक्टर बार-बार के उसे विवाह करने का प्रस्ताव दे रहा था, जिसने उसने ठुकरा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। यह भी पढ़ें- रेप के बाद लड़कियों का मर्डर, कौन लगाता रहा लाश को ठिकाने? 11 साल बाद खुलासा यह भी पढ़ें- गैंगरेप के बाद प्रभावशाली शख्स से मिला था मोनोजीत मिश्रा, मांग रहा था मदद मगर. डॉ. कृतिका ने बताया कि डॉ. अंबु ने उन्हें कई बार विवाह...