हाथरस, नवम्बर 3 -- डॉक्टर का फोन नंबर किया सर्च तो खाते से कटे 1.25 लाख रुपए -(A) डॉक्टर का फोन नंबर किया सर्च तो खाते से कटे 1.25 लाख रुपए - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के लहरा रोड वसुंधरा कॉलोनी निवासी वृद्ध हुए साइबर ठगों के शिकार हाथरस। शहर के लहरा रोड वसुंधरा कॉलोनी निवासी वृद्ध साइबर ठगों के शिकार हो गए। डॉक्टर का फोन नंबर सर्च करने के चक्कर में उनके खाते से करीब 1.25 लाख रुपए पार हो गए। इस बात की जानकारी होने पर उनके होश उड़ गए। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के लहरा रोड निवासी अवनीश भारद्वाज को हार्ट की समस्या है। उनकी अचानक से तबियत खराब हो गई। जिस पर वह अलीगढ़ के एक डॉक्टर का मोबाइल नंबर गूगल पर सर्च करने लगे। गूगल से प्राप्त हुए मोबाइल नंबर पर बात हुई तो बात करने वाले ले कूपन कटाने के कहा और उनके फोन पर एक लिंक भेज कर पैमेंट करने को क...