गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता रामगढ़ताल इलाके के डिसेंट हॉस्पिटल में 1.20 करोड़ रुपये की इंश्योरेंस जालसाजी के मामले में डॉ. एके सिंह ने अस्पताल संचालकों पर फर्जी हस्ताक्षर करने का केस दर्ज कराया है। डॉक्टर का आरोप है कि हास्पिटल संचालकों ने उनका फर्जी हस्ताक्षर करा कर इंश्योरेंस कम्पनी का पैसा हड़पा लिया है। पुलिस ने अस्पताल संचालक शमशुल कुमार उर्फ सोनू खान व प्रवीण त्रिपाठी उर्फ विकास मणि के खिलाफ फर्जी दस्तावेज के सहारे धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि डिसेंट हॉस्पिटल पिछले साल एक मार्च 2024 से 1 मार्च 2025 तक डॉ. एके सिंह के नाम से मेडिकल रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड था। अस्पताल का संचालन रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के गेंहूआसागर निवासी शुमशुल कमर और कोतवाली के मेवातीपुर नि...