जौनपुर, जुलाई 2 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के तत्वावधान में मंगलवार को डॉक्टर्स डे पर पक्का पोखरा स्थित एक भवन पर कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि स्व.उमानाथ सिंह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की प्रधानाचार्य प्रो. डॉ.रुचिरा सेठी रहीं। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉ.अभिषेक रावत ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि एक जुलाई को डॉ.विधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर डॉक्टर डे मनाया जाता है। डॉ. रॉय एक प्रसिद्ध चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर का पेशा केवल इलाज नहीं, जीवित मानवता की सेवा है। सेवा, संवेदना और समर्पण ही इस पेशे की आत्मा है। उन्होंने चिकित्सकों को अपने कार्य में निष्ठा और ईमानदारी बनाए रखने की प्रेरणा दी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रफीक फारूकी ने कहा कि डॉक्टर केवल ...