रांची, सितम्बर 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बरियातू इलाके की रहने वाली दीपा रानी से साइबर अपराधियों ने डॉक्टर का नंबर लगाने का झांसा देकर उनके खाते से एक लाख रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में दीपा रानी ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दीपा रानी ने आवेदन में कहा कि वह सात सितंबर की सुबह डॉक्टर प्रणव कुमार मंडल का नंबर लगाने के लिए गूगल में सर्च की। एक मोबाइल नंबर पर जब वह संपर्क की तो उनसे ऑनलाइन नंबर के एवज में पांच रुपए की डिमांड की गई। उन्हें उनके मोबाइल पर एक ऐप भेजा गया। कहा गया कि वह ऐप को डाउनलोड कर उसमें मरीज का डिटेल डालें और पांच रुपए भी भेज दें। उन्हें एक पर्ची मिली। पर्ची को लेकर जब वह डॉक्टर के पास गईं तो वह नहीं मिले। इसके बाद दस सितंबर को उनके खाते से एक लाख रुपए की अवैध निकासी हो गयी। इसका मैसेज आने पर उन्हे...