अल्मोड़ा, दिसम्बर 4 -- द्वाराहाट। धन्यारी में चल रहे आंदोलन में एक तरफ ग्रामीणों ने पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ़ तेजेंद्र सिंह राणा का जार्च लेने पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। वहीं, दूसरी ओर गुरुवार को वार्ता के लिए पहुंचीं तहसीलदार तितिक्षा जोशी को वापस भेज दिया गया। पांच सूत्रीय मांग को लेकर ग्रामीण आंदोलन पर हैं। इन्ही में से एक मांग कफड़ा में पशु धन प्रसार अधिकारी की तैनाती पूरी हो गई है। इसके तहत डॉक्टर ने चार्ज भी ले लिया। ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...