रांची, सितम्बर 30 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अरगोड़ा महावीर नगर के रहने वाले विजय प्रकाश से डॉक्टर का अप्वाइनमेंट लगाने का झांसा देकर उनसे 1.75 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। इस संबंध में विजय प्रकाश (63) ने साइबर क्राइम थाना में केस किया है। आवेदन में कहा गया है कि 24 सितंबर को वह जमशेदपुर सदर अस्पताल में कान का इलाज कराने के लिए गए थे। डॉक्टर के नहीं आने पर एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और डॉ पित्ती पांडे का नंबर लगाने पर बातचीत हुई। फोनकर्ता ने उन्हें एक एप भेजकर उनसे डाउनलोड कराया। साथ ही उस फार्म को भरने पर दस रुपए की डिमांड की गई। राशि ट्रांसफर करने के बाद उन्हें 25 सितंबर को नंबर मिला। इसी बीच उन्हें पता चला कि डॉक्टर 26 सितंबर को सदर अस्पताल में बैठेगी। इसके बाद वह सदर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर को दिखाने के बाद घर लौट गए। 27 सितंबर ...