औरंगाबाद, अगस्त 8 -- औरंगाबाद जिले में साइबर ठगों ने डॉक्टर का अपॉइंटमेंट बुक कराने का झांसा देकर खाते से 68 हजार रुपए उड़ा लिए। राजपुर गांव निवासी डीएवी स्कूल के शिक्षक विमलेश कुमार सिंह के बेटे और पत्नी से मिलाकर कुल 68 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। साइबर अपराधियों ने जस्ट डायल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर फर्जी नंबर उपलब्ध कराया और फिर एक ऐप (एपीके फाइल) भेजकर पूरा फोन हैक कर लिया। शिक्षक विमलेश कुमार सिंह का पुत्र साहिल कुमार बनारस के एक डॉक्टर मधुकर से इलाज के लिए अपॉइंटमेंट लेना चाह रहा था। उसने इंटरनेट पर 4 अगस्त को डॉक्टर का मोबाइल नंबर सर्च किया जिसमें जस्ट डायल के माध्यम से उसे एक नंबर प्राप्त हुआ। जब साहिल ने उस नंबर पर कॉल किया, तो दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति ने अपने आपको डॉक्टर का सहायक बताया और कहा कि डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के लिए ...