मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 19 -- यूपी के वाराणसी में डॉक्टर और कारोबारियों को निवेश पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर पौने नौ करोड़ की ठगी करने के आरोपी शरद भार्गव को लंका पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोनीपत के टीडीआई इम्परर (थाना कुंडली) अपार्टमेंट स्थित उसके आवास से गिरफ्तारी की गई। उस पर गैंगस्टर का केस दर्ज कर संपत्ति जब्त की जाएगी। लंका थाने में रविवार को डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने गिरफ्तारी की जानकारी दी। बताया कि आरोपी के खिलाफ बालाजी नगर कॉलोनी (सामनेघाट) के सराफा कारोबारी आशीष कुमार अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने दो दिन पहले ही एक करोड़ 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। शरद भार्गव के अलावा उसकी पत्नी ऋचा भार्गव भी मामले में नामजद है। डीसीपी काशी ने बताया कि गिरफ्तार शरद भार्गव बेहद शातिर है। धो...