धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को हेपेटाइटिस-बी (अडल्ट वैक्सीन) के टीका लगाने का अभियान सोमवार से शुरू हो गया। पीएसएम विभाग की ओपीडी में 36 डॉक्टर और कर्मियों को टीका लगाया गया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार यहां 227 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। बता दें कि यह पहल राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मियों को सुरक्षित रखना है जो रोजाना मरीजों के संपर्क में रहते हैं। मरीजों के संपर्क में रहने के कारण वे संक्रमण के उच्च जोखिम में रहते हैं। सदर अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर और कर्मियों को भी टीका लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...