सुल्तानपुर, अक्टूबर 8 -- कादीपुर, संवाददाता सीएचसी कादीपुर में डॉक्टर और फार्मासिस्ट के बीच हुई मारपीट के मामले में केस दर्ज हो गया। मंगलवार की रात पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। शनिवार को शाम लगभग पांच बजे एक मरीज को बाहर की दवा लिखने का विरोध करने वाले फार्मासिस्ट अवधेश कुमार मौर्य का डॉ दीपांकर विश्वास से विवाद हो गया। आरोप है कि चिकित्सक ने फार्मासिस्ट को मारा पीटा। जिसका वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है। लीक होकर वीडियो वायरल हो गया है जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की कलई खुलती नजर आई। सीएमओ ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जेसी सरोज के नेतृत्व में गठित किया था। सोमवार को टीम ने मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी है। मंगलवार को फार्मासिस्ट...