फतेहपुर, जून 22 -- बकेवर,संवाददाता। पीएचसी बकेवर में तैनात डाक्टर और फार्मासिस्ट के बीच विवाद का मामला सामने आया है। महिला चिकित्सक डॉ. शिखा कनौजिया ने फार्मासिस्ट विनोद कुमार पर असहयोग और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को एक लिखित शिकायत पत्र भी सौंपा है। वहीं फार्मासिस्ट ने भी डाक्टर शिखा पर असहयोग करने का आरोप लगाया है। डॉ. शिखा का कहना है कि शनिवार को वार्ड ब्वॉय की छुट्टी होने के कारण उन्होंने फार्मासिस्ट विनोद कुमार से ओपीडी पर्चा बनाने को कहा, लेकिन उन्होंने पर्चा बनाने से इनकार कर दिया और अस्पताल छोड़कर चले गए। डॉक्टर का आरोप है कि फार्मासिस्ट उनके द्वारा लिखे गए पर्चे की दवाएं मरीजों को नहीं देते और मरीजों से कहते हैं कि डॉक्टर से कहो वही दवा दें। डॉ. शिखा ने बताया कि जब से उन्होंने...