छपरा, नवम्बर 10 -- जिला स्वास्थ्य समिति और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकार को भेजा गया प्रस्ताव छपरा, हमारे संवाददाता।जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। छपरा सदर अस्पताल में अब डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आधुनिक सरकारी आवास बनाए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया है।लंबे समय से चिकित्सक और पैरामेडिकल कर्मी सरकारी आवास की सुविधा से वंचित थे, जिसके कारण उन्हें अस्पताल परिसर से दूर किराए के मकानों में रहना पड़ता था। इससे आपात स्थिति में समय पर ड्यूटी देना कठिन हो जाता था। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नए क्वार्टरों के निर्माण से अस्पताल की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और मरीजों को 24 घंटे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। अक्सर रात के समय आकस्मिक स्थिति ...