जमशेदपुर, जुलाई 21 -- शिशु रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट और बच्चों के परिजनों के बीच आपसी तालमेल अच्छा हो जाए तो बीमार बच्चे को जल्दी ठीक किया जा सकता है। यह बात जमशेदपुर के डॉ. सुधीर मिश्रा ने कही। वे जमशेदपुर में चल रहे शिशु रोग विशेषज्ञों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन न्यूरोपेडिकॉन विषय पर व्याख्यान दे रहे थे। इस दौरान दिल्ली के गंगाराम अस्पताल से आए डॉ. प्रवीण ने कहा कि विभिन्न तरह के लक्षण से ब्रेन स्ट्रोक की बीमारियों का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसे इलाज से पूरी तरह ठीक भी किया जा सकता है। अपोलो कोलकाता से आए डॉ. अरिजीत चटोपाध्याय ने आंखों के लक्षण से दिमाग की बीमारियों की जानकारी लेने के बारे में बताया। ओडिशा से आए आईएपी के ईस्ट जोन के उपाध्यक्ष डॉ. प्रशांत सबोत और ओडिशा के डॉ. देवाशीष पाणिग्रही ने ब्रेन ...