वाराणसी, मई 25 -- सारनाथ, संवाददाता। सीएचसी सारनाथ में शनिवार को ओटी में डॉक्टरों और महिला नर्स के बीच तकरार हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप मढ़े। चिकित्सकों ने नर्स पर मरीज की देखभाल में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। वहीं नर्स ने डॉक्टर पर हाथापाई का आरोप मढ़ा। इस दौरान अस्पताल का माहौल तनावपूर्ण रहा। वहीं, मरीज की सर्जरी नहीं हो पाई। मामले की शिकायत सीएमओ से की गई है। सीएचसी सारनाथ में एक मरीज की पित्त की थैली ऑपरेशन होना था। ऑपरेशन थिएटर में सर्जन डॉ. आरबी यादव, एनिस्थिसिया के डॉक्टर वीबी शुक्ला, नर्स प्रियंका भारती सहित अन्य कर्मचारी थे। ऑपरेशन से पहले नर्स को मरीज को ऑक्सीजन मास्क लगाने के लिए कहा था। आरोप है कि वह ऑक्सीजन मास्क नहीं लगा पाई। इसी बात को लेकर डॉक्टरों ने उन्हे ट्रेंड होने के लिए कहा तो विवाद शुरू हो गया। नर्स सीएमओ से ...