लखनऊ, दिसम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (यूपीएसआईएफएस) के संस्थापक निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी को पंजाब के पटियाला स्थित राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ ने 'डॉक्टर ऑफ लॉ' की मानद डिग्री से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया। भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने डॉ. गोस्वामी को डिग्री व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। यह उपाधि उन्हें उनके गहन शोध कार्य के लिए प्रदान की गई है। 100 से अधिक कानून विशेषज्ञों के साथ कार्य किया डॉ. गोस्वामी ने वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर फुलब्राइट स्कॉलरशिप के तहत अमेरिका के कॉर्नेल लॉ स्कूल में रॉन्गफुल कन्विक्शन विषय पर गहन शोध किया था। इस दौरान उन्होंने 100 से अधिक कानून विशेषज्ञों...