लखनऊ, जनवरी 28 -- -लोहिया, आईआईटी व इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग की ओर से हैकाथॉन होगा -जरूरत के हिसाब से बेहतर उपकरण तैयार करने में मिलेगी मदद लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान के डॉक्टर कानपुर आईआईटी व लखनऊ के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के सहयोग से चिकित्सीय उपकरण तैयार करने में मदद करेंगे। लोहिया के डॉक्टर उपकरणों के चलाने में आ रही अड़चन इंजीनियर को बताएंगे। जिसे इंजीनियर तकनीक से दूर करने का प्रयास करेंगे। लोहिया संस्थान में डॉक्टर व इंजीनियरों का दो दिवसीय हैकाथॉन कार्यक्रम होगा। इसका मकसद डॉक्टरों को चिकित्सीय उपकरण विकसित करने में सक्षम बनाना है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि ऑपरेशन व जांच में तमाम तरह की मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बहुत सी मशीनों को चलाने में डॉक्टरों को अड़चन आ महसूस हो सकती है। इसका फर्...