देहरादून, अक्टूबर 16 -- उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग, क्लेट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग कराई जाएगी। इस वर्ष करीब 10 हजार छात्र-छात्राएं इसके दायरे में आएंगे। बुधवार को सचिवालय में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शिक्षा विभाग की योजना की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को योजना को जल्द से अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि इस योजना में कोचिंग की गुणवत्ता सर्वश्रेष्ठ होनी चाहिए। इसके लिए प्रतिभागियों का चयन स्क्रीनिंग प्रक्रिया के जरिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगियों की सुविधा के अनुरूप तैयारी का टाइम का प्रबंध किया जाए। यह भी पढ़ें- पत्नी की गैस की बीमारी से परेशान था डॉक्टर, एनेस्थीसिया का ओवरडोज देकर मार डाला यह भी पढ़ें- गैरहाजिर रहने वाले तीन ...